We empower the generation of tomorrow for a brighter future and hope for every individual.

Dive into a rich tapestry of insights at Live with Knowledge, where our diverse sections cater to your curiosity. Uncover the intricacies of Politics, Economy, and Constitution for a deeper understanding of the world's dynamics. Immerse yourself in Lifestyle, Life Lessons, and Social commentary, gaining wisdom for everyday living. Stay ahead in the Tech realm with the latest innovations. Elevate your intellect through a seamless blend of subjects, fostering a community committed to lifelong learning.

देखा जाए तो अभी ज्यादा बाद नहीं लेकिन एक उम्मीद है की आगे चलकर इस वेबसाईट को एक बाद रूप दिया जाएगा अभी मूलभूत आधार पर इसकी शुरुआत कर रहा हूँ लेकिन यही इसका अंत नहीं है आगे चलकर इसको काफी आगे लेकर जानेल इरादा है वर्तमान समय मे मैं इसकी शुरुआत इस उद्देश्य से कर रहा हूँ की आगे जाकर मुझे इसे और आपको दोनों को मिलकर इसे देश का सबसे अच्छा नागरिक बनना है जो की सभी प्रकार का ज्ञान रखता हो । कुछ दिन पहले एक interview जिसमे लेखक और कवि जावेद अख्तर जी बता रहे थे की एक क्षेत्र का एक विशेषज्ञ होने का ये मतलब कतई नहीं होता की वह हर चीज मे अच्छा ही होगा । इसमे वो महान गणितज्ञ रामानुजन की ओर इशारा करते हुए बताते है की रामानुजन एक गणित मे बहुत अछे थे लेकिन आम जीवन मे वो अछे नहीं थे । इसके बारे मे वे आगे बताते है की जब सफर के दौरान रामानुजन को ठंड लग रही थी तो उस समय उसे ये भी आभास नहीं हुआ की उनके तकिये के नीचे कंबल है जिसे ओढ़कर वह ठंड से बच सकता थे लेकिन .........

इसके अलावा और भी उदाहरण है जिसमे आप 2023 के end मे आपने एक मोटवैशन स्पीकर को देखा जिसमे एक ओर तो वे एक ओर देश और दुनिया का सबसे बड़ा हिन्दी motivation speaker है वही दूसरी ओर family life काफी ज्यादा व्यस्त देखने को मिली। इसके अलावा भी आपको की और उदाहरण मिल जाएंगे जिसमे आप सैम चीज देख सकते है जिसमे की एक familiar आदमी professional खराब होता है और दूसरी ओर ..........। जीवन मे हम सभी को जीने के लिए बहुत प्रकार के ज्ञान की जरूरत होती है । आजकल के जीवन मे राजनीति जरूरी हो गई है क्योंकि चारों ओर मे जो चल रहा है उसका उद्देश्य क्या है और क्यों हो रहा है इसे समझने के लिए राजनीति जरूरी है। पैसे किस परक से कमाया जाए और इसको आगे किस प्रकार निवेश किया जाए जिससे की आप सपने पूरे कर सके इसके लिए आपको economy समझनी पड़ेगी तभी आप समझ पाएंगे। समाज मे किस प्रकार एक आदर्श व्यक्ति या परिवाव के रूप मे रह सकते है और समाज का ऐसा नजरिया क्यूँ है इसके लिए आपको सोसीआलजी समझना पड़ेगा । हम सबने यह तक तक पहुचने मे क्या पाया और क्या खोया इन सब सवालों के जवाब के लिए आपको हमारे इतिहास यानि history से मिलता है । इस देश मे प्रत्येक नागरिक और यहाँ पर बनने वाला हर कानून जो हम सभी को एक धागे मे बांधकर रखती है वो संविधान । और ऐसे ही बहुत से विषय हैं जिसको की जानना आप सबके लिए जरूरी है। अभी के समय मे information बहुत ईजी से मिल जाता है लेकिन हर technology हो चलाने के लिए भी आपको सीखना पडेगा । और भी बहुत है....................

आपको विषय के अनुसार जो भी जानने की जरूरत है वो सबके बारे मे आपको मिलजाएगा और यदि कोई topic छूट जाए तो ईमेल मे बात दीजिएगा । एक आखिरी quote जो की राज शमनी का था की आदमी को किसी एक चीज मे specialist होना चाहिए जिससे की वो पैसे काम सके। मैं शायद उतना ज्ञान न दे सकूँ लेकिन राज शमानी आगे कहते है की बाकी हर विषय के बारे मे बेसिक रूप से जानकारी जरूर रखनी चाहिए ताकि वो आपके lifestyle को और ज्यादा बेहतर और confident महसूस करवाए जो की एक अच्छा knowledge के बाद आदमी मे खुद से ही या जाता है । मैं बस वही करने का प्रयास करूंगा की आप एक बेहतर इंसान बन सके जो की आपके personality development के बहुत जरूरी है

डॉ. विकास दिव्ययकृति का कथन की The ulitimate goal oflife is to be happy मे सीधा सीधा सर बताते है की जीवन का उद्देश्य खुश रहना है और उसके लिए आपको physical और mental स्ट्रॉंग दिखाना पड़ेगा । मैं मेटल पर बात कर सकता हूँ जिसमे stress overthinking anxiety stress ये सभी आज के समय मे एक नॉर्मल सी बात लगती है जो की किसी के साथ भी हो सकता है लेकिन जब मैंने इन सबका base देखने का प्रयास किया तो एक बात समझ आया की हमारे पास उसका ज्ञान का अभाव होता है या उस ज्ञान का हम असल जीवन मे प्रयोग नहीं कर पाते हैं, या फिर किसी के द्वारा पूछे गए सवाल का हमारे पास कोई भी जवाब नहीं होता है । किसी चीज को करना चाहते है लेकिन सोर्स नहीं है किसी रिश्ते मे उलझन या किसी भी बात को मन मे लेकर बार बार सोचना ये सब psychological समस्या है और इसे उसी का ज्ञान ही हरा सकता है हमारे अंदर जितनी भी समस्या है उनका समाधान जब हमे मिल जाता है तो मन शांत हो जाता है जो की ऐसे तो नहीं होता जब तक की हम उसमे उलझे रहते है तो चलिए हम सब मिलकर समस्या को खोजते है फिर उसके समाधान पर चर्चा करते है और इस website को एक सार्थक रूप के मन मे बोलिए we live with knowlege